भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
सावन की अंतिम सोमवारी को भवनाथपुर प्रखण्ड के पंडरिया पंचायत स्थित शिवपहाडी गुफा के शिवलिंग पर जलार्पण करने वाले कांवरियों के लिये कांवरिया पथ को ठीक करने का कार्य प्रारंभ हुआ। उल्लेखनीय हैं कि भवनाथपुर रेलवे लाइन के बाद कि सड़क पथरीली है जिसे जेसीबी मसीन से समतल कर पत्थर को हटाने का कार्य आज सुबह से शूरी हो चुकी है।शिवपहाडी समिति सदस्य एवं आम लोगों के सहयोग से कांवरिया पथ को दुरुस्त करने के साथ साफ करने का कार्य आगामी रविवार तक पूरा कर लिया जाएगा।समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि सावन की अंतिम सोमवारी को केतार के पंडा नदी से संकल्पित जल लेकर कांवरिये भगवान घाटी के रास्ते भवनाथपुर होते ऐतिहासिक शिवपहाडी गुफा स्थित शिवलिंग पर जलार्पण करेंगे।इस बीच विभिन्न समाजसेवियों द्वारा कांवरियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी गयी है जो सराहनीय है।उक्त कार्यक्रम को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।उन्होंने शिवभक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कांवर यात्रा में भाग लेने की अपील की है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727