भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
थाना क्षेत्र के केतार मुख्य पथ के दुधमनिया घाटी के समीप गुरुवार की देर शाम श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद केसरी ने अवैध रूप से बालू ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ कर भवनाथपुर थाना को सुपुर्द कर किया है। जहां अंचल सीआई के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चालक विनय यादव(पिता शिवनाथ यादव) खरौंधी कूपा गांव निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में सुपुर्द किया है। उक्त ट्रैक्टर जेएच 14 जे 6830 मालिक गौतम यादव अजनीया निवासी का बताया जा रहा है।इस अभियान में थाना के एएसआई रब्बुलअंसारी व पुलिस बल शामिल थे।बताते चले कि इन दिनों क्षेत्र के विभन्न नदियों से बालू उत्खन पर पूर्ण प्रतिबंध के बाउजूद बालू माफिया चोरी छिपे कार्य कर रहे है जिस पर पुलिस प्रसाशन के द्वारा नकेल कसा जा रहा है इस घटना से बालू माफियाओ में भय का माहौल है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727