श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
समाजसेवी सह प्रतिष्ठित व्यवसायी दौलत सोनी ने श्री बंशीधर मंदिर में स्थापित भगवान श्री हनुमान जी को सोने का आंख व चांदी का मुकुट अर्पित किया। वे पलामू के संयुक्त जीएसटी कमिश्नर मिथिलेश कुमार के साथ शनिवार को मंदिर दर्शन पहुंचे थे।
इस अवसर पर बंशीधर मंदिर के विद्वान आचार्यों के द्वारा भगवान हनुमान जी महाराज के विधिवत पूजन अर्चन कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी के आंख पर सोने का आंख और चांदी का मुकुट स्थापित किया। साथ ही संयुक्त आयुक्त ने 21 किलो घी का लड्डू चढ़ा कर भगवान को भोग लगाया। इस दौरान दोनों ने हनुमान जी महाराज से घर परिवार की सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना कर मनवांछित फल की कामना की। मंदिर का माहौल भक्तों के जयघोष से भक्तिमय हो गया। पूजा अर्चना के बाद महा आरती कर भक्तजनों को लड्डू का भोग प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में दौलत सोने की ओर से महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने संयुक्त आयुक्त मिथलेश कुमार व दौलत सोनी को चुनरी ओढ़ाकर और श्री बंशीधर भगवान की तस्वीर देकर सम्मानित किया।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728