विलासपुर(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
स्क्रैप लोड ट्रक चार दिन से लापता है। जिसे लेकर नगर उंटारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उक्त ट्रक पर छह लाख रुपये से अधिक का स्क्रैप लोड था। स्क्रैप कबाड़ी व्यवसायी बिलासपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार व ऋषिकेश प्रसाद उर्फ़ डब्ल्यू का था। ऋषिकेश का बिलासपुर में कबाड़ी दुकान है। अपने कबाड़ी दुकान से लाखों रुपए का स्क्रैप ट्रक पर लोड़ कराकर उत्तर प्रदेश के कानपुर भेजा था। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी यह ट्रक अभी तक कानपुर नहीं पहुँचा। इसके बाद भुक्तभोगी ने नगर ऊंटरी थाने में आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी देते हुए मामले की शिकायत दर्ज कराई है। घटना के संबंध में भक्तभोगी ने बताया कि वे बीते 23/08/23 को सुबह 11:30 बजे अपने कबाड़ी दुकान से उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिला अंतर्गत शिवालिया रोड बरसीहेरी जल निगम सिंहपुर कच्छर कल्याणपुर का रहने वाले ट्रक मालिक सुभाष कुमार पिता ओमप्रकाश के ट्रक संख्या UP78HN7259 से स्क्रैप लोड कर उत्तर प्रदेश के कानपुर भेजा था। लेकिन वह ट्रक अभी तक कानपुर नहीं पहुंचा। ट्रक में लदा स्क्रैप की कीमत 6 लाख 15 हजार 110 रुपए है। उन्होंने बताया कि चार दिन बीत गए, लेकिन ट्रक चालक अभी तक कानपुर नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि कानपुर में भेजे गए दुकानदार के पास से जानकारी लिया पर अभी तक उनके पास कोई माल नहीं पहुंचा है। पीड़ित ने चालक का फोन मिलाया तो उसका नंबर बंद जा रहा है वही ट्रक मालिक से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिससे मैं काफी परेशान व चिंतित हूं। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए ट्रक की बरामदगी करने व ट्रक मालिक एवं चालक पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
इस संबंध में नगर उंटारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement