रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड दुसरी बार सुखाड़ के जद में है। इसके बावजूद सरकारी राशन के लाभूको को अगस्त माह का राशन नही मिलना दुर्भाग्य है। उक्त बातें प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर कही। करुणा सोनी ने राशन कार्डधारियों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी लाभूक राशन उठाव करने से पहले पीडीएस दुकानदार से स्पष्ट जानकारी ले कि किस माह का और कितना राशन दे रहें है।साथ ही पाँस मशीन में अंगूठा तभी लगाए जब दुकानदार आपको कम्प्यूटराईज पर्ची देने।अगर दुकानदार पर्ची देने को तैयार नही है तो संबंधित अधिकारी के समक्ष लिखित आवेदन दे ताकि कार्रवाई हो सकें ।उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से भी कहा है कि सुखाड़ को देखते हुए पुरी इमानदारी के साथ लाभूको बीच राशन का वितरण करें ताकि लोगों के समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न नही हो
Advertisement