भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, लातेहार में आयोजित विभाग्य स्तर प्रश्न-मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर नगरी के भैया बहनों ने अपना परचम लहराया । इस प्रश्न-मंच में छः विषय सामिल थे । जिसमें कंप्यूटर के शिशु वर्ग में तृतीय स्थान पर खुशी कुमारी,संतोष कुमार बाल वर्ग में द्वितीय स्थान सत्यम चौबे,आयुष्मान गुप्ता,नेहा शुक्ला और,किशोर वर्ग में अंशिका सिंह,सुहानी सिंह,शुभम यादव रहे वही अंग्रेजी शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पर सुमंगल सिंह,स्वेता कुमारी, हर्ष यादव बाल वर्ग में प्रथम स्थान पर ऋषिकेश गुप्ता,मधु कुमारी,अमृत कुमार ,किशोर वर्ग प्रथम स्थान नीलम कुमारी, सुरभि सिंह, प्रभात मेहता ने स्थान प्राप्त किया वही विज्ञान के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पर अग्रिमा सिंह, ओमी सिन्हा,सूर्य आदित्य राज, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पर माधुरी कुमारी, ईशा राज, दिव्यांशु गुप्ता, वही किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर सांभवी सिंह,आयुषी चौबे, इंदु शुक्ला रही । संस्कृत के बाल वर्ग में द्वितीय स्थान पर किंजल कुमारी, नित्या कुमारी, पलक चौबे और किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर दीपिका कुमारी,रूबी यादव,पलक पाल रही । संकृति ज्ञान के शिशु वर्ग में तृतीय स्थान पर सुनिधि,निखिल पाल,कुशाग्र रवानी रही वही बाल वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वीटी पाल,आयुषी चतुर्वेदी, निशी कुमारी,किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पर आरुषि सिंह,रिया चौबे, मांशी सिंह रही। वही विज्ञान पत्र वाचन में प्रथम स्थान पर इक्छा गुप्ता और किशोर वर्ग में तृतीय स्थान पर सुप्रिया कुमारी रही । इसके साथ ही इस प्रश्न-मंच प्रतियोगिता में दस विद्यालय के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। उनमें भवनाथपुर नगरी विद्यालय बेहतर प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन विद्यालय का सम्मान प्राप्त किया। यह विद्यालय परिवार के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। इसके उपरांत विजेता भैया-बहनों को विद्यालय के सचिव ,प्रधानाचार्य,और पूरा विद्यालय परिवार ने बधाई दी और साथ उत्साहवर्धन किया। विभाग स्तर पर प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रांत स्तरीय प्रश्न प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बोकारो जाएंगे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727