भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
भवनाथपुर प्रखंड के सभी 9 पंचायत में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव जिला साक्षरता समिति गढ़वा के पहल पर प्रखंड साक्षरता समिति भवनाथपुर के द्वारा पंचायत स्तर से लेकर गांव तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक,शिक्षक,विद्यालय प्रबंधन समिति, जेएसएलपीएस के सभी समूह की महिला बहनों के साथ साक्षरता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें इस कार्य के तहत जो 15 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुष अभी तक असाक्षर हैं उनको पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित करेंगे।साथ ही डिजिटल शिक्षा प्रदान कर ठगी या धोखाधड़ी से बचने के उद्देश्यों को बताया जाएगा।साथ ही उन्हें साक्षर कर मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें स्वावलंबन बनाने का सरकार की महत्वपूर्ण योजना में शामिल कराई जाएगी। एक सितंबर से आठ सितंबर तक यह कार्यक्रम प्रत्येक दिन हर गतिविधि के
माध्यम से पंचायत में जनप्रतिनिधियों, एमटी, भीटी एवं साक्षरता कर्मी के सहयोग से सफल किया जाएगा। जिसमें खेल, संस्कृति कार्यक्रम,प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम शामिल है। इस कार्यक्रम की जानकारी प्रखंड समन्वयक अरविंद कुमार तिवारी ने दी है।
Advertisement