रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
थाना क्षेत्र में बीती रात दो बाइक चोरी की घटना घटित हुई है। स्टेशन रोड निवासी सह सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार की पल्सर बाइक व व्यवसायी राजा राम गुप्ता की अपाची बाइक की चोरी हो गयी है। घटना रविवार की रात की है। दोनों व्यक्तियों ने उक्त आशय की सूचना थाना को दे दी है। दिए गये आवेदन में कहा गया है कि रात्रि के लग्भग 10 बजे अपनी-अपनी बाइक को वे लोग प्रत्येक दिन की तरह बरामदे में खड़ी कर सोने चले गये थे।सुबह देखा तो बाइक गायब थी। एक ही रात पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई बाइक चोरी की इस घटना से लोग सकते में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है।
Advertisement






Users Today : 27
Total Users : 350090
Views Today : 46
Total views : 503690