भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
बीएसएम कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। बीएसएम कॉलेजके प्राचार्य आरपी शुक्ला ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दर्शनिक एवं राजनेता ही नहीं बल्कि एक महान शिक्षक शास्त्री थे, वह शिक्षा के साथ नैतिकता का विकास एवं शिक्षण संस्थानों में धार्मिक शिक्षा के पक्षधर थे उसका विचार था कि शिक्षा और धर्म का धर्म का संबंध उसी प्रकार है जिस प्रकार शरीर और आत्मा का है। यदि धर्म को शिक्षा से अलग कर दिया जाए तो हमारी आध्यात्मिक मृत्यु हो जाएगी। कार्यक्रम में डॉ स्कंद कुमार भारती महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित सभी शिक्षकों को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अभिषेक कुमार,फुलेंद्र यादव, पप्पू सिंह,धर्मेंद्र यादव,रजनीश यादव, प्रभा कुमारी,अराधना कुमारी,वंदना कुमारी, अंकिता कुमारी, अमीषा कुमारी, शीतल कुमारी,सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727