विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में लंपी वायरस से पशुपालक परेशान हैं। इस वायरस के कारण कई मवेशियों की मौत हो चुकी है।
प्रखंड के किसानों का कहना है कि इस परिस्थिति में पशुपालन विभाग द्वारा प्रखंड में इस बीमारी से पशुपालकों को निजात दिलाने की कोई पहल नही की जा रही है और न ही कोई जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पशुपालकों का कहना है कि संबंधित विभाग कि उदासीनता के कारण उनके मवेशियों कि हर दिन मौत हो रही है। इस जानलेवा वायरस के कारण उनके सामने एक बड़ी समस्या उतपन्न हो गयी है।

Advertisement
बताया गया कि इस बीमारी से प्रखंड के हजारों गाय बैल संक्रमित है।वहीं अबतक दर्जनों मवेशियों कि मौत हो चुकी है। प्रखंड मुख्यालय के आलावे अमहर, सरांग, जतपुरा, पिपरी, पतिहारी, सारो, विशुनपुरा, संध्या सहित अन्य गांवों में यह बिमारी तेजी से फैल रही है।

Advertisement
यह वायरस गाय व बैल में अधिक पायी जा रही है. लंपि वायरस से मवेशियों के शरीर पर छोटी गोलाकार गांठ बननी शुरू हो जाती है. गांव में सामान्य भासा में इस बीमारी को त्वचा रोग एवम देवी का प्रकोप भी कहते है. इस बीमारी से परेशान पशुपालक सुरेश राम, शम्भु बैठा ने कहा कि वायरस आने पर पशु पहले दिन खाना पीना छोड़ देते है. इसके बाद उन्हें तेज बुखार तथा दूसरे दिन चेचक जैसा गांठ पूरे शरीर मे दिखाई देने लगती है. उसके बाद गांठ में फोड़े होने लगते है. और फोड़े पक कर रिसाव होने लगता है. तथा वायरस का संक्रमण दूसरे जानवर में भी फैलने लगता है. वही सारो गांव के पशुपालक रामनाथ पाल ने बताया कि यह बीमारी पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि इस बीमारी को लेकर निजी डॉक्टर से इलाज कराने में हजारों खर्च हो जा रहे है उसके बाद भी बीमारी ठीक नही हो रही है।

Advertisement
इस संबंध में पूछे जाने पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि अभी दवा उपलब्ध नही है। दवा उपलब्ध होते ही विशुनपुरा में कैम्प कर पशुपाकलो के बीच दवा का वितरण किया जाएगा।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727