भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
थाना पुलिस ने कांडी थाना क्षेत्र के लमारी कला निवासी दिलीप कुमार गुप्ता के गांव में न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चश्पा किया।
इसकी जानकारी देते हुए थाना के एसआई सहदेव साह ने बताया कि सिंघीताली निवासी विजय शुक्ला के नाम पर फर्जी विज्ञापन जारी कर ठगी करने के फरार आरोपी के गांव लमारी कला में ढोल से प्रचार-प्रसार करके न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तहार को आरोपी द्वारा घर मकान बेचकर फरार होने की स्थिति में उसके पूर्व घर के समीप इश्तहार चश्पा किया गया।उन्होंने बताया कि उक्त कारवाई में कांडी थाने की पुलिस का सहयोग भी लिया गया।
Advertisement







Users Today : 23
Total Users : 350086
Views Today : 41
Total views : 503685