भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्षो पहले बने 100 बेड के नए अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार किये जाने की कवायद सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है। मंगलवार को भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेमलाल सिंह व सहायक अभियंता जवाहर सिंह ने संयुक्त रूप से भवनाथपुर पहुंच दो तल्ला अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में बने चिकित्सक एवं स्टॉफ क्वार्टरो का भी मुआयना किया। निरीक्षण के उपरांत भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेमलाल सिंह व सहायक अभियंता जवाहर सिंह ने बताया कि सीएचसी प्रबंधन द्वारा कुछ वर्ष पहले बने 100 बेड़ वाले अस्पताल भवन को नये सिरे से जीर्णोद्धार करने संबंधी विभाग को पत्र लिखा गया था,जिसके अलोक में यह कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल भवन का फर्स्ट फ्लोर का इमारत अच्छी है, इसमें थोड़ी खामिया है, जिसे विभाग द्वारा दुरुस्त कर इसमें सीएचसी संचालित की जा सकती है। वहीँ दूसरे तल्ले के बिल्डिंग में जगह जगह से दिवारो में दरारें पड़ चुकी है, साथ उपरी तल्ले की छत ढलाई भी मानक के अनुरूप नही है। बरसात के दिनों में छत से ज्यादा मात्रा में पानी का रिसाव होने से बिल्डिंग की गुणवत्ता प्रभावित हो चुकी है। जिससे जान माल की क्षति हो सकती है। कहा कि अस्पताल के उपरी तल्ले के बिल्डिंग को तोड़कर नए सिरे से इसका निर्माण किये जाने संबंधी पत्र भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा जायेगा। चिकित्सक क्वार्टर व स्टॉफ क्वार्टर के निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि बिल्डिंग रख रखाव के अभाव में जीर्ण शीर्ण हो चुकी है। इस दोनों क्वार्टरों को भी नये सिरे से दुरुस्त करने हेतु विभाग को पत्र लिखा जायेगा। इस मौके पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंजन दास, हेड क्लर्क अरुण लकड़ा, अनूप गुप्ता, बीटीटी धर्मजीत पासवान, उपेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 23
Total Users : 350086
Views Today : 41
Total views : 503685