भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
पड़वा चट्टान स्थित शिवपूजन फ्यूल्स के बगल में शनिवार को आधुनिक सुविधाओं से युक्त न्यू कावेरी रेस्टुरेंट का शुभारंभ किया गया। रेस्टुरेंट संचालक ने बताया कि स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परिवार के साथ रेस्टोरेंट की सुविधा भवनाथपुर में पहली बार उपलब्ध कराई गई है। रेस्टोरेंट की विशेषता यह है कि उक्त रेस्टोरेंट के फोन नंबर पर भी ऑर्डर कर स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया जा सकता है। इस रेस्टोरेंट में बाहर से कारीगर मंगाया गया है, जिसमे चिकन, मटन, के साथ साथ दक्षिण भारतीय खाना, चाईनीज डिश व सभी तरह के सूप, बर्गर, आइस्क्रीम से लेकर हर तरह की स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे। कहा कि इस रेस्टुरेंट में फैमिली के साथ आने वाले लोगो के सुविधा के लिए अलग से केबिन की भी व्यवस्था है। न्यू कावेरी रेस्टुरेंट में किसी प्रकार के धूम्रपान व शराब का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727