रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना -मंझिआंव भाया विशुनपुरा पथ चौड़ीकरण को लेकर प्रभावित रैयतों में मुआवजा को लेकर आक्रोश है।सोमवार को रमना अंचल क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों की बैठक कर्णपुरा पंचायत सचिवलाय के सभागार में मुखिया अजीत कुमार पांडेय की उपस्थिति में संपन्न हुई। मौके पर ग्रामीणों ने मुखिया अजीत कुमार पांडेय को बताया कि बिना मुआवजा दिए सड़क चौड़ीकरण का काम आरंभ कर दिया गया है। जिसके आलोक में ग्रामीणो ने काम को तब तक बंद रखने को कहा है जब तक संपूर्ण प्रभावित रैयत को मुआवजा नही मिल जाती है। इसके अलावे सर्वे में बड़े पैमाने पर गड़बडी की गई है।जमीन किसी दुसरे व्यक्ति और सूची में किसी और का नाम दर्ज किया गया है।इस प्रकार के गड़बडी से रैयत परेशान है।मौके पर अजीत कुमार पांडेय ने कहा कि सुधार होने तथा मुआवजा भुगतान होने तक मानवता के नाते संवेदक को काम बंद रखना चाहिए।अगर संवेदक के द्वारा ऐसा नही किया जाता है तो वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए आंदोलन किया जाएगा। बैठक के बाद सर्वे विसंगती और मुआवजा भूगतान को लेकर ग्रामीणों रमना सीओं को आवेदन सौंपा है।बैठक में दामोदर प्रसाद गुप्ता,लखन ठाकुर,लल्लू साह,जयमंगल गुप्ता,गोपाल साह,संजय प्रजापति सहीत कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722