धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को एंटी क्राइम चेकिंग के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिए और चार पहिए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के तहत कई अहम जानकारियां दी गयी। बाइक चलाने वाले चालकों को हमेशा हेलमेट व गाड़ी का दस्तावेज लेकर चलने को कहा गया। चार पहिए वाहन के चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने व ट्रैफिक नियम का पालन करने को लेकर निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने स्वयं टैक्सी चालकों को सड़क सुरक्षा नियम के तहत सुझाव देते हुए बताया कि नियम उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी होगी। सड़क पर चलते समय भीड़-भाड़ को देखते हुए गाड़ी की गति पर हमेशा ध्यान रखे। थाना प्रभारी ने सावधानी से गाड़ी चलाने को लेकर निर्देश दिया। बाइक पर ट्रिपल लोडिंग, शराब पीकर ड्राइविंग नही करने सहित बातों को लेकर चेतावानी भी दिया।
Advertisement