भवनाथपुर(गढ़वा)/ अजित कुमार साह
समाज सेवी राजमोहन यादव के नेतृत्व में सैकड़ो राशन कार्डधारी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर राशन वितरण में अनियमितता बरतने का शिकायत किया। लाभुकों का आरोप है कि अगस्त माह का राशन व धोती-साडी कैलान पंचायत के डीलर रामजन्म सिंह द्वारा वितरित नही किया गया है। बीडीओ सह एमओ जयपाल महतो को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग किया। ग्रामीणों ने बीडीओ सह एमओ जयपाल महतो से डीलर रामजन्म सिंह को बर्खास्त करने की मांग किया। कहा की डीलर द्वारा प्रतिव्यक्ती 2-3 केजी राशन प्रति व्यक्ति तौल कर राशन काट लिया जाता था। अगस्त माह का राशन एवं धोती, साड़ी-लूंगी भी नहीं बांटा गया है। डीलर द्वारा लाभुकों को धमकी देते हुए राशन कार्ड खत्म करने की बात भी कही जाती है। अधिकतर कार्ड धारी आदिम जनजाति कोरवा परिवार से आते है अगर हमलोगों को वर्तमान में राशन नहीं मिलता है तो राशन कार्डधारी लाभुक भूखमरी के शिकार भी हो सकते हैं। अगर एमओ द्वारा डॉलर पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम लोग उपायुक्त से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जल्द राशन वितरण कराने का भरोसा दिया। मौके पर बरती देवी, कमला देवी, मानमती देवी,सुनीता देवी, कलावती देवी,संगीता देवी, प्रमिला देवी,सुनैना देवी, सिमित्री देवी,कांति देवी, दुलारी कुंवर, कालिया देवी,आशा देवी,कुलदीप सिंह, अमरन सिंह,बुधन सिंह,मुरारी सिंह खरवार,नंकू यादव,राजेश राम, अमेरिका सिंह,विष्णु देव सिंह, उमेश भूइयां सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।
Advertisement