भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
खेलो झारखंड 2023-24 में केतार प्रखंड से निकलकर राज्य तक की सफर केतार प्रखंड के उच्च विद्यालय छाताकुंड के वॉलीबॉल टीम की बच्चियों ने राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में उपविजेता बनी सभी बच्चियों के आगमन की सूचना पर भवनाथपुर कर्पूरी चौक के समीप सभी को फूल माला एवम मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर रामविजय साह एमडीएम प्रभारी केतार ,दिनेश प्रजापति प्रभारी प्रधानाध्यापक खैरवा,रामनरेश राय प्रभारी प्रधानाध्यापक कधवन, सहायक शिक्षक तुलसी कुमार,मुरलूधर पाठक ,जिला परिषद सदस्य भवनाथपुर,मुखिया भवनाथपुर,राजमोहन यादव,अनिल कुमार,रमाशंकर मेहता,रवि कुमार बीपीएम केतार, आदि उपस्थित रहे।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349264
Views Today : 14
Total views : 502496