विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
मोंगिया स्टील व डालमिया डीएसपी सीमेंट कंपनी के द्वारा मां शारदा इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान के प्रांगण में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड के सैकड़ो कुशल मजदूर ने भाग लिय।
जिसका शुभारंभ विशुनपुरा थाना प्रभारी बुद्धराम सामद एवम माँ शारदा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ओमप्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisement
शिविर में आये प्रखंड के आस पास के सैकड़ो कुशल मजदूर को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मोंगिया सेल्स इंचार्ज आकाश सिंह एवम डालमिया सीमेंट के इंचार्ज रमेश जी ने कुशल मजदूर भाइयों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दिया. इन्होंने राजमिस्त्री को सीमेंट की उचित गुणवत्ता एवम ढलाई के दौरान सीमेंट में पानी, गिट्टी का कैसे उपयोग करना है. इसकी जानकारी दिया गया।

वही कंपनी के द्वारा राजमिस्त्रीयो के बीच लॉटरी कर कई उपहारों का वितरण किया। वही मॉ शारदा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा की इन दोनों कम्पनियों पर प्रखंड सहित आस पास के गांवों के राजमिस्त्री भाइयो का काफी सहयोग मिलता रहा है. उन्होंने कहा के क्षेत्र के ग्रामीणों का भी कम्पनी की गुणवत्ता पर काफी विश्वास बढ़ा है।
इस मैके पर विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा, डॉ प्रवीण यादव, मदन गुप्ता, संजय गुप्ता, शिवबचन यादव, संदीप चंद्रवंशी, सुशील कुमार, अरविंद साव, उदय चौरशिया, आंनद मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726