धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गनियारी कला पंचायत के करवापहाड़ गांव स्थित एक प्रज्ञा केंद्र में बुधवार को रात्रि में अचनाक आग लग लग गई। पीड़ित प्रज्ञा केंद्र के संचालक ग्यासुद्दीन अंसारी के पुत्र नुर्शिद अंसारी व खुर्शीद आलम ने बताया की प्रज्ञा केंद्र में दो लाख रुपए नगद लैपटॉप, प्रिंटर, बैटरी, इन्वर्टर, कूलर, काउंटर सहित बैंक पासबुक, एटीएम, चेकबुक और मैट्रिक इंटर का सर्टिफिकेट सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। भुक्तभोगी ने भावुक होकर बताया की प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को शाम सात बजे दुकान बंद करके घर में सोए हुवे थे। जब गुरुवार को सुबह उठ कर देखा तो दुकान का वेंटीलेटर से धुआं आ रहा था। इसके बाद तुरंत दुकान खोल के देखा तो दुकान में आग पूरी तरह से लगी हुई थी। वहीं सारा सामान जलकर खाक हो गया था। इस आगजनी से पूरे घर वाले चिंतित हो गए है। वही भुक्तभोगी ने बताया की इस दुकान में प्रज्ञा केंद्र के अलावा सीएसपी का भी काम किया जा रहा था। ग्राहक को लेन देन के लिए दो लाख कैश नगद भी काउंटर में रखा था। वही नगद के अलावा दुकान के सारा सामान जल गया। इधर भुक्तभोगी घटना क्रम की जानकारी थाना कार्यालय को लिखित रूप से दे दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन में आगजनी की घटना को दर्शाया गया है। जांच की जा रही है
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727