सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर बीरबल गाँव स्थित सूर्यमंदिर परिसर में कृष्ण लीला सीरियल का शुभारंभ पंचायत प्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख अजय साह, बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव ने पूजा पाठ के साथ फीता काटा।
इस अवसर पर बोलते हुए मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि सूर्यमंदिर परिसर के पावन स्थल पर लगातार दस दिनों तक कृष्ण लीला का प्रसारण चलेगा ।
जिसमे भगवान कृष्ण के द्वारा स्थापित जनकल्याण की भावना को अपने जीवन को सफल बनाना हम सभी संतान हिन्दू का धर्म है जबकि प्रमुख अजय साह ने कहा कि इस सीरियल को दिखाने का मतलब जीवन पथ को सुचारू रूप से संचलन करने की सिख लेना है ।
इस मौके पर पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव ने कहा कि हमारा सनातन संस्कृति में सभी पर्व हमे जीवन जीने की कला सिखाते है ।
भगवान कॄष्ण ने जिस प्रकार कंस जैसे राक्षस का बाद्घ कर धरती पर धर्म का राज्य स्थापित किया था इसी प्रकार हम लोगों को भी अपने बीच पनप रहे आसुरी सक्तियो से सावधान रहना है ।
इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष गोपाल विष्वकर्मा कोषाध्यक्ष श्रीकान्त चन्द्रवंसी सीताराम रवानी संतोष प्रजापति दीनानाथ साह के साथ सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
Advertisement







Users Today : 27
Total Users : 350245
Views Today : 27
Total views : 503874