रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना पंचायत की मुखिया दुलारी देवी सोमवार को सर्वेश्वरी चौक से करीमन साह (जयप्रकाश गुप्ता) के घर तक बने पीसीसी पथ का अनावरण पंचायत समिति सदस्य सीता देवी की उपस्थिति में पूजा-अर्चना और नारियल फोड़ कर किया। 15 वें वित्त आयोग से लगभग तीन लाख रुपए के लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है।

Advertisement
विदित हो कि रमना पंचायत के अतिमहत्वपूर्ण सड़क में शामिल उक्त पथ से गुजरते हुए रमना के गोसाईबाग,बगौंधा,टंडवा विशुनपुरा प्रखंड के जोगीराल खूर्द,जतपुरा,सरांग,बटौआ,दर,
पतिहारी सहीत आधा दर्जन गांवों के लोग हाईवे पर पहुंचते है।मौके पर दुलारी देवी ने कहा कि रमना पंचायत के महत्वपूर्ण मार्ग का पीसीसीकरण हो जाने से लोगों को राहत मिली है।उन्होंने कहा कि युक्त पथ निर्माण में सभी लोगो का सहयोग मिला है।उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय का पंचायत होने के कारण रमना का तेजी से शहरीकरण हो रहा है।हम सबों का पंचायत स्वच्छ और विकसित हो इसके लिए मिलजुल कर प्रयास किया जाएगा।मौके पर पंचायत सचिव विनोद राम,रोहीत वर्मा,विरैची पासवान,देवनाथ साह,मोतीचंद साह,नागेद्र कुमार सिंह,अनुज कुमार सहीत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 15
Total Users : 350146
Views Today : 18
Total views : 503754