रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। प्रखंड मुख्यालय के गंगा तालाब छठ घाट व मड़वनिया के लउंगा नदी छठ घाट पर छठ पूजा आयोजन समिति,स्थानीय प्रशासन और फोरलेन निर्माण कंपनी के सहयोग से साफ-सफाई बुधवार से शुरु हुई।
छठ घाटों की सफाई पूजा समिति,स्थानीय प्रशासन और फोरलेन कंपनी की ओर से कराई जा रही है।रमना के दोनों मुख्य घाटों पर दर्जनों मजदूर व मशीनों के जरिए सुबह से लेकर शाम तक साफ-सफाई की जा रही है। मुख्यालय के गंगा तालाबा छठ घाट व लउंगा नदी छठ घाट पर लोक आस्था के महापर्व के मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। समिति द्वारा घाटों की सफाई के साथ लाइट की बेहतर व्यवस्था भी की जाएगी। घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा।
Advertisement







Users Today : 1
Total Users : 349790
Views Today : 1
Total views : 503273