धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी थाना परिसर में थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने शनिवार सुबह से ही छठ व्रतियों के बीच स्टॉल लगाकर ईख, नारियल,सेब, अगरबत्ती और अन्य फल पूजा सामग्री का वितरण किया। थाना प्रभारी ने छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरण कर व्रतधारियों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए थाना क्षेत्र में अमन चैन सुख समृद्धि का कामना किया। उन्होंने बताया की छठ महापर्व आस्था का बहुत बड़ा पर्व है, इस पर्व में गरीब अमीर सभी लोग पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ भगवान भास्कर की आरधना करते है,इस पर्व में व्रतियों के बीच फल प्रसाद का वितरण करना पुण्य का कार्य है , वही थाना परिसर में प्रसाद लेने के लिए सुबह से ही व्रतधारियों का आना जाना प्रारंभ हो गया था वही थाना प्रभारी स्वयं अपने हाथो से प्रसाद वितरण कर रहे थे, थाना प्रभारी ने कहा की आमजनों के बीच दोस्ताना संबंध बनाकर तथा पर्व को उत्सव के माहौल में बेहतर तरीके से पर्व को मनाया जाना ही इंसान का मुख्य उद्देश्य है,इस दौरान सभी पुलिस कर्मी पूजा सामग्री बाटने में सहयोग कर रहे थे
इस मौके पर एसआई बिपिन कुमार, श्यामकिशोर विश्वकर्मा, शशी कमलापुरी सहित अन्य लोग मौजूद थे
Advertisement





Users Today : 4
Total Users : 348848
Views Today : 5
Total views : 501808