विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
अयोध्या में श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिपरी जय हनुमान संघ कमिटी द्वारा शोभायात्रा के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में कमिटी के सदस्यों सहित आस पास के सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए।जुलूस पिपरीकला बाजार स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर पिपरी खुर्द गांव होते हुए कमता गांव स्थित अष्ट भुजी कामेश्वरी मंदिर पहुंचा। यहां पर सैकड़ो लोगों द्वारा पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का भजन किया गया। उसके बाद पुनः जुलूस कामेश्वरी मंदिर से चलकर पिपरिकला, दरवाहा, हुरही होते हुए वापस निरजलवा टोला होकर हनुमान मंदिर पहुंचा।

शोभायात्रा सह जुलूस में पूरे रास्ते जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा था। जुलूस में आये लोग जगह जगह अस्त्र शस्त्र व लाठी से करतब दिखाते चल रहे थे। साथ ही इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई।

जुलूस में कमिटी द्वारा रथ पर श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी निकाली गई थी जो आकर्षण का केंद्र था।
जुलूस को लेकर थाना एएसआई ज्वाला सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद थे।
जुलूस में मुख्य रूप से अध्यक्ष अशोक चन्द्रवँशी, जगदीस यादव, कोषाध्यक्ष बैजनाथ चन्द्रवँशी, सचिव लक्ष्मण चन्द्रवँशी, सयोजन दिनेश चन्द्रवँशी, संजय चन्द्रवँशी, सुनील चन्द्रवँशी, राजू चन्द्रवँशी, अजित रजक, चंद्रशेखर यादव, अनिल चन्द्रवँशी, राजेंद्र चन्द्रवँशी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728