नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों मे चुनाव होगा। मतदान 4 जून को होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारीखों का एलान किया। इसी के साथ देश मे आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गयी है।
पहला चरण 19 अप्रैल, 26 अप्रैल दूसरा चरण, 7 मई तीसरा चरण, 13 मई चौथा चरण, 20 मई पांचवा चरण, 25 मई छठा चरण और सातवां चरण 1 जून को चुनाव होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस बार 97 करोड़ मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे। 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं। देश मे 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। 1.5 करोड़ चुनाव कर्मी और सुरक्षा कर्मी चुनाव में लगाये जायेंगे। 1.82 करोड़ वोटर पहली बार मतदान करेंगे।
बता दे कि 16 जून को वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।
इसी के साथ चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश, सिक्किम, उड़ीसा और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का एलान किया।
Advertisement






Users Today : 0
Total Users : 350093
Views Today :
Total views : 503695