विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
पलामू प्रमंडल में एकलौता विशुनपुरा प्रखंड के पोखरा चौक स्थित प्रसिद्ध शेषशैया भगवान श्री विष्णु मंदिर के 17वीं वार्षिकोत्सव का सात दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव ने पूजा अर्चना कर सोभा यात्रा के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया.
कलश यात्रा मंदिर परिसर से चलकर लाल चौक होते हुए मेन रोड विशुनपुरा, थाना के समीप बांकी नदी तट पर पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी श्रद्धालुओं ने कलश में नदी का पवित्र जल को भर कर पुन: मुख्य सड़क होते हुए अपर बाजार, गांधी चौक, पुरानी बाजार पहुंचे. जहां शिव स्थान पर पूजा अर्चना कर पुन: पोखरा चौक पहुच कर शिव स्थान पर जलाभिषेक किया गया।

Advertisement
कलश यात्रा सह शोभा यात्रा में आस पास के विभिन्न गांव से आये हजारो श्रद्धालु शामिल हुए. ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाली गयी।

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु नारायण-नारायण आदि जयकारे लगाते चल रहे थे. वंही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क पर टैंकर से पानी का छिड़काव किया गया.
इस दौरान जगह जगह भगवान की शोभायात्रा में पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओ पर पुष्प की वर्षा किया गया. इस दौरान विशुनपुरा मुख्यालय में भक्ति भाव का माहौल बना हुआ था।

Advertisement
इसके पूर्व मुख्य अतिथी अनंत प्रताप देव ने कहा कि भगवान विष्णु की नगरी विशुनपुरा का विष्णु मंदिर पूरे पलामू प्रमंडल में आकर्षण का केंद्र है. इस बार भगवान विष्णु मंदिर के सात दिवसीय वार्षिकोत्सव भब्य रूप मनाया जारहा है. इसके लिये विष्णु मंदिर विकास समिति को धन्यवाद दिया।

Advertisement
वही मंदिर में कलश स्थापना प्रभाकर धर दुबे जी द्वारा सम्पन्न कराया गया.
इस मौके पर विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, उपसचिव प्रभु राम, प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव, गौरीशंकर गुप्ता, भोलानाथ साहू,ओमप्रकाष गुप्ता, कृष्णा ठाकुर,संजय चन्द्रवँशी,छुनु ठाकुर,सहित कमिटी के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में हजारो श्रद्धालु सामिल थे.
वही वार्षिक उत्सव को लेकर झूलन मेला का भी आयोजन किया गया है. वहीं रात्रि नव बजे से कथावाचक नीलम शास्त्री के द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया है।
Advertisement








Users Today : 9
Total Users : 349281
Views Today : 10
Total views : 502516