विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
शोभायात्रा में श्री राम कमिटी विसुनपुरा, बजरंग अखाड़ा महुली, न्यू यंग मैन ग्रुप विसुनपुरा, श्री राम सेना पोखरा चौक, जय भवानी संघ कामता, पिपरी के सैकड़ो सदस्य शामिल हुए। जुलूस पोखरा चौक हनुमान मंदिर से चलकर गढ़ मुहाल, पुरानी बाजार होते हुये गांधी चौक पर पहुची।
जहा विभिन्न गांवो से आये अखाड़ा एवम कमिटी के महाबीरी झंडा को मिलान किया गया. उसके बाद पुनः जुलूस गांधी चौक से चलकर चकचक मोड़, अपर बाजार, लालचौक, थाना मोड़ होते हुये पुनः वापस लालचौक, पोखरा चौक पहुच कर जुलूस को समाप्त किया गया।

रामनवमी के जुलूस में पूरे रास्ते जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो उठा था. जुलूस में आये लोग जगह जगह पारंपरिक अस्त्र शस्त्र एवम लाठी से करतब दिखाते चल रहे थे.
जुलूस को लेकर रामभक्तो के लिए गांधी चौक पर विशुनपुरा व्यवसायी संघ के द्वारा सरबत एवं लड्डू की ब्यवस्था की गयी थी. साथ ही कमिटी के सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

वही जुलूस में न्यू यंग मैन ग्रुप पंकज कुमार गुप्ता विशुनपुरा के द्वारा आकर्षक झाकीया निकली गयी थी।
वही इसके पूर्व पुरानी बाजार, बजरंग अखाड़ा, नई बाजार एवम पोखरा चौक के द्वारा पारंपरिक शास्त्र पूजन के बाद जुलूस का आयोजन किया गया।

जुलूस को लेकर अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया एवं थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह के द्वारा कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था की गयी थी. जुलूस शांति पूर्व के साथ संपन्न हुआ।

Advertisement
वही विवादित पतिहारी गांव के देवी धाम में प्रशासन की निगरानी में पूजा अर्चना शांति पूर्ण करवायी गयी।
साथ ही कमता अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर में आयोजित नव दिनों की पूजन हवन के साथ समापन की गयी. हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.
जुलूस में मुख्य रूप से जिला धर्माचार्य सह बजरंग अखाड़ा प्रमुख राधेश्याम पांडेय, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, व्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, व्यावसायिक संघ के संजय गुप्ता सचिन गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा,ललन गुप्ता, माणिक गुप्ता, कुंदन चौरशिया, छुनु ठाकुर सहित हजारो लोग शामिल थे.
Advertisement









Users Today : 2
Total Users : 349812
Views Today : 2
Total views : 503306