विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
प्रखंड क्षेत्र के घटवरिया घाट शिव मंदिर प्रांगण मे विधायक भानु प्रताप शाही के सौजन्य से चापाकल बोरिंग करवाया गया। बोरिंग होने से लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई। विधायक के इस पहल से लोगों के हर्ष है।
प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र घटवरिया घाट के उपर पेयजल का दूर-दूर तक कोई सुविधा नहीं था। घाट पर पानी पिने के लिए आते-जाते राहगीरों कों काफ़ी परेशानी होता था। यहाँ पर हर वर्ष मकर संक्रांति मंदिर कमिटी के द्वारा बहुत ही आकर्षक मेला का आयोजन किया जाता है। घटवरिया घाट मंदिर कमिटी के लोग टैंकर द्वारा मेले में आने वाले लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करते थे।
घटवरिया घाट पर बने मंदिर में पूजा-अर्चना करने में श्रद्धालुओं को काफ़ी दिक्कत होता था l घाट के नीचे लगभग पांच सौ मीटर दूर से पानी लाकर मंदिर में पूजा करना पड़ता था। अब विधायक भानु प्रताप शाही के प्रयास से इस प्रमुख समस्या से निजात मिल जायेगा।
वही घटवरिया घाट कमिटी के लोगों ने विधायक भानु प्रताप शाही के प्रति आभार जताया है।
आभार प्रकट करने वाले में से मंदिर कमिटी अध्यक्ष राजबली चंद्रवंशी, सचिव जगदीश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष हिरा शर्मा,संयोजक रविंद्र मिश्रा,कमेटी के सदस्य अजय यादव,छुनु ठाकुर, संजय चंद्रवंशी,प्रदीप सिंह,पृथ्वी शर्मा, शम्भू चंद्रवंशी, सीताराम चंद्रवंशी,छोटू चंद्रवंशी, धर्मदेव शर्मा,कर्मदेव शर्मा सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, मण्डल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सह जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, पंचायत संयोजक सुमंत मेहता सहित भाजपा के अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350082
Views Today : 37
Total views : 503681