विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विसुनपुरा प्रशासन ने जतपुरा गांव के बाकी नदी से अवैध बालू उठाव कर भंडारण करने वालो पर बड़ी कार्यवायी की है।

अंचलाधिकारी ने अवैध बालू भंडारण को लेकर जतपुरा गांव के विभिन्न स्थलों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध बालू की बड़ी भंडारण पायी गयी।
जिसके आलोक में अंचलाधिकारी ने सतेंद्र यादव व महेंद्र यादव पर तीन हजार सीएफटी, जितेंद्र यादव व अनिल यादव पर दो हजार सीएफटी, अजय यादव पर एक हजार सीएफटी, शिवपूजन यादव पर दो हजार सीएफटी, अजय यादव पर दो हजार सीएफटी, लालमन प्रसाद यादव पर दो हजार सीएफटी, सुदामा प्रजापत्ति के घर के पीछे एक हजार सीएफटी, सिदेश्वर राम पर एक हजार सीएफटी सभी जतपुरा गांव निवासी पर अवैध बालू भंडारण करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
वही थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी विशुनपुरा के द्वारा जतपुरा गांव में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से कुल 15000 सीएफटी बालू भंडारण करने से संबंधित लिखित आवेदन के आधार पर विशुनपुरा थाना कांड संख्या 25/24 धारा 379/414 भा0द0वी0 54(1) JMCR, 21 MM (DR) Act 7, 13 J.M.D. Act 2017 के तहत कयी ज्ञात एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
Advertisement







Users Today : 9
Total Users : 350140
Views Today : 11
Total views : 503747