श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
विधायक भानू प्रताप शाही शनिवार को सीरियाटोंगर गांव जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात किया। इस दौरान विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान किया। कुछ दिन पूर्व पाल्हे कला स्थित एनएच पर हुए सड़क दुर्घटना में गांव के पांच युवकों की मौत हो गई थी। ये सभी रोजगार की तलाश में ऑटो से गुजरात के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे थे। इस दौरान विधायक ने परिजनों से कहा की घटना के वक्त वे बाहर थे। दुखद खबर सुनकर तत्काल डीसी से बात कर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा की सरकारी पदाधिकारी को जल्द मुआवजा देने का निर्देश दिया है। बारी- बारी से सभी मृतकों के घर जाकर विधायक ने आर्थिक सहायता देते हुए ढांढस बढ़ाया। उन्होंने कहा की वे शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं।
इस दौरान भाजपा नेता भगत दयानंद यादव, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, विकास पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 3
Total Users : 350151
Views Today : 3
Total views : 503759