रमना(गढ़वा )/राहुल कुमार
रमना उप डाकघर के प्रांगण में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर स्थानांतरित उप डाक पाल रामु गुप्ता को भावभिनी विदाई दी गयी। वही नए उप डाकपाल धनराज कुमार् का स्वागत किया गया।इस अवसर पर आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान उप डाकपाल ने कहा कि उन्होंने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सीमित संसाधनो में ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का हरसम्भव प्रयास किया। उन्होंने सेवाकाल के दौरान सहयोग के लिए सभी कर्मियों एवं ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।वही नए उप डाकपाल ने कहा कि ग्राहको को सुगमता पूर्वक डाक विभाग की सभी सेवाओ का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। बीपीएम रामप्रीत प्रजापति ने कहा कि रामु गुप्ता का कार्यकाल काफी शानदार रहा है। इन्होंने डाकघर को नये भवन में शिफ्ट कराकर ग्राहकों को जल जमाव सहित अन्य परेशानियों से मुक्ति दिलाने का काम भी किया है। वही डाककर्मी नीरज कुमार ने कहा कि रामु गुप्ता के कार्यकाल में डाकघर काफी सुविधासम्पन्न हुआ है,जिसका लाभ आम ग्राहकों को मिल रहा है। मौके पर सुरेंद्र सोरेन, गोपाल राम,मनोज सिंह,मुन्ना सिंह,उस्मान मिया,उमेश गुप्ता,पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727