धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार धुरकी पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान दर्जनों दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एमवी एक्ट के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दर्जनों दोपहिया वाहनो को जब्त कर एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया है। उन्होंने बताया की बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले के अलावे बिना आवश्यक कागजात, ट्रिपल लोडिंग, तेज ड्राइविंग करने वाले का वाहन जब्त किया गया है। सभी जब्त वाहन का चालान हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है। थाना प्रभारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि लोग हेलमेट जरूर पहने। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करे। यह आपकी जिंदगी के लिए है। रोजाना सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। वाहन चेकिंग में एएसआई संजय सिंह, शैलेंदं यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर फुलेंद्र कुमार, अनुज कुमार के अलावे पुलिस बल के जवान शामिल थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616