धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सगमा स्थित एक दुकान में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट हार्पिक पकड़ा है। पुलिस ने 200ml का भरा हुआ डब्बा 720 पीस, 200ml का खाली डब्बा 751 पीस, 200 ml का रैपर 6500 पीस, नकली ढक्कन 651पीस, केमिकल 8 लीटर, E.I.P.R अधिकृत P&G कंपनी का टाइड प्लस नकली भरा हुआ पैकेट 95 gm का 900 पीस, E.I.P.R अधिकृत P&G कम्पनी का टाइड प्लस नकली खाली पैकेट 1100 पीस को जब्त कर दुकानदार हरी दर्शन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है।
थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि Reckitt Benckiser (India) pvt. Ltd के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की सगमा के एक दुकान में अवैध रूप से Reckitt Benckiser (India) pvt. Ltd के हार्पिक के जगह पर उसी लोगो का इस्तेमाल कर नकली हार्पिक का निर्माण कर खरीद बिक्री किया जा रहा है। जिसके बाद उक्त सूचना का सत्यापन कर हरी दर्शन यादव के दुकान में छापामारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में नकली भरा हुआ 200 ml का हार्पिक के साथ नकली हार्पिक का खाली डब्बा, उसमे प्रयोग होने वाला ढक्कन, नकली रैपर आदि को किया गया। Reckitt Benckiser (India) pvt. Ltd के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर कांड अंकित किया गया है। छापामारी के क्रम में दुकानदार को दुकान में नही पाया गया।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350112
Views Today : 20
Total views : 503715