विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र नारायण सिंह इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडाल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
वही एसडीओ प्रभाकर मिर्घा ने कहा कि पूजा को लेकर किसी भी अफवाह से बच्चे, कोई भी जानकारी मिलने पर प्रशासन को सूचित करना है।
वही बंशीधर नगर पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कमेटी के लोगों को पूजा के दौरान अपने भोलेंटियर को आई कार्ड लगाकर मुसतैदी के साथ रहना है. वैसे भीड़ को देखते हुये मुख्यालय के सभी पूजा पंडाल में एक-एक गार्ड की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ को लेकर पूजा कमेटी प्रशासन की सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह से बचने की जरूरत है. प्रशासन हर संभव मदद करेगी।
Advertisement
इस दौरान प्रशासन ने अप्पर बाजार स्थित पूजा पंडाल श्री श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कमेटी को विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वही कमेटी के लोगों ने एसडीओ प्रभाकर मिर्घा, एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह सिंह, इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और थाना प्रभारी राहुल सिंह को सम्मानित किया।
इस मौके पर मनीष कुमार सिंह, पंकज सिंह, भोलानाथ साहू, समाजसेवी नवल किशोर गुप्त, अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, पिंटू गुप्ता, सचिन गुप्ता शहीद कई लोग उपस्थित थे.
Advertisement