सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
अग्नि आहुति के साथ शारदीय नवरात्र सम्पन्न हो गया। समापन के मौके पर जगह जगह सिद्धि दात्री स्वरूप कन्या पूजन कर सुख समृद्धि का लोगों ने आशीर्वाद लिया। वहीं सगमा प्रखण्ड क्षेत्र में चल रहे नव दिवसीय नवरात्र अनुष्ठान भी हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। दुर्गा पूजा के लिए बने पूजा पंडालों और सभी देव स्थलों पर कलश स्थापित कर पूरे नव दिनों तक श्रद्धालुओं द्वारा अनुष्ठान किया गया गया। नवरात्र पूजा के समापन के पूर्व भक्तो द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ अग्नि देव को आहुति प्रदान किया गया।
जबकि इस अवसर पर प्रखण्ड के बैलिया गांव में नवचंडी महायज्ञ भी भंडारे के साथ समाप्त हो गया।
इस क्रम में नवरात्र के अवसर पर मकरी स्थित काली शक्ति पीठ पर नव दिनों तक चले सामूहिक कलश पूजा कन्या पूजन किया गया
पूरा प्रखण्ड माता की उद्घोष से भक्ति के रंग में डूबा रहा।
Advertisement






Users Today : 4
Total Users : 350135
Views Today : 6
Total views : 503742