रमना(गढ़वा )/राहुल कुमार
पुलिस लोगों के बीच अमन चैन व शांति व्यवस्था स्थापित करने में सक्षम और तत्पर है। लोगों से ससमय और सही सूचना की अपेक्षा है। किसी प्रकार का अवैध कारोबार करने वाले नहीं बचेंगे। उन्हे कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी। उक्त बातें बंशीधर नगर एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने गुरुवार को रमना थाना में पत्रकार वार्ता में कही । पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब व अंग्रेजी शराब जब्ती के पश्चात् उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह मौजूद थे।
रमना थाना पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मानदोहर निवासी अशोक राम अवैध रूप से देशी महुआ शराब और अंग्रेजी शराब के कारोबार करता है । थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी तथा आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अशोक राम के घर पर छापामारी कर करीब 20 लिटर अवैध देशी महुआ शराब, केन वियर 500ml का 5 पीस, केन वियर 650 ml का 8 पीस , BAD MONKEY 500 ml का 5पीस , Royal stag 375 ml का 2पीस , 8PM 180 ml का 8 पीस , Royal challenge 180 ml का 10पीस तथा Sterling Reserve B7 375 ml का 2पीस जब्त करते हुए कारोबारी अशोक राम को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उक्त करवाई के बाद आसन्न विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कारोबारियों में हड़कंप है।
छापामारी दल में पुअनि सह थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी , पुअनि आलोक कुमार, सअनि कमलेश कुमार, श्रीकांत पासवान , राम पवन राम व लव कुमार दुबे शामिल थे।
Advertisement