बिलासपुर(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
बिलासपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को लूटने के इरादे से आए 3 अज्ञात अपराधियों ने बैंक में फायरिंग कर दी। फायरिंग में बैंक मैनेजर जितेन्द्र सिंह मीना बाल बच गए। गोली बैंक मैनेजर के चैंबर में लगे कूलर को चीरते हुए दिवाल में लगी। गोली लगने के बाद कूलर में तेज आवाज होने लगी। जिसके बाद अपराधी फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि वे पैसा डिपोजिट करने आए थे। 2 बजकर 48 मिनट के करीब तीन लोग मास्क लगाकर आए। एक व्यक्ति बैंक के गेट के पास खड़ा हो गया। जबकि दो लोग बैंक में आते ही सभी ग्राहकों को एक जगह बैठ जाने की चेतावनी दी। इसके बाद दो अपराधी चतुर्थ वर्गीय कर्मी मंटू का मोबाइल छिन कर पटक दिया। उसके बाद बैंक मैनेजर के चैंबर में घुसकर मोबाइल छिन कर पटकने का प्रयास किया। जिसका विरोध मैनेजर करने लगे। इसी दौरान एक अपराधी बैंक मैनेजर के सर पर रिवॉल्वर के बट से मारते हुए फायरिंग कर दी। घटना के बैंक में 20 से 25 ग्राहक मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी बाइक से आए थे। एक बाइक यूपी की ओर जबकि दूसरे बाइक से अपराधी श्री बंशीधर शहर की ओर भाग निकले।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दल बल के साथ बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी ली। बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मियों से पूछताछ कर मामले के बारे में जानकारी लिया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी गहनता से जांच पुलिस कर रही है।
Advertisement








Users Today : 5
Total Users : 349762
Views Today : 8
Total views : 503226