रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना सामुदायिक अस्पताल के सामने अस्थाई चेकपोस्ट के पास बुधवार को अहले सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। रमना थाना पुलिस, श्री बंशीधर नगर के सीओ सह दंडाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान टाटा सफारी पर लदी अलग अलग पेटीयों में सात ब्रांडों के कुल 2 लाख 39 हजार 870 रुपए मुल्य के विदेशी शराब के साथ वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन चालक बिहार के करजा नौबतपुर थाना नवासी करन कुमार और नालंदा जिला के के चण्डी थाना क्षेत्र निवासी सनी कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बुधवार के अप्राह्न रमना थाना परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसडीपीओं सत्येद्र नारायण सिंह ने जानकारी दी। श्री सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि सीओं सह दंडाधिकरी विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि संगठित अपराधिक गिरोह के सदस्यों के द्वारा उत्तर प्रदेश से लग्जरी वाहन के माध्यम से शराब झारखंड लाया जा रहा है।सूचना के आलोक में रमना अस्पताल के समीप एनएच 75 पर सीओ विकास कुमार ,थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी और पुलिस बल के जवानों के सहयोग से वाहन जांच अभियान लगाया गया।श्री बंशीधर नगर की ओर से आ रहे संदिग्ध सफारी गाड़ी को रोक कर जांच किया गया तो गाडी में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब के साथ चालक और एक व्यक्ति बैठा हुआ था।वाहन पर लदी शराब के कागजात नही दिखाने के स्थिति में दोनो को हिरसत मे लेते हुए थाना लाया गया।जहा जांच पड़ताल और आवश्यक प्रक्रिया को पुरा करने के बाद जेल भेज दिया गया। प्रेसवार्ता में श्री बंशीधर नगर के सीओ विकास कुमार के साथ इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह उपस्थित थे। वही वाहन चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी के अलावे पुअनि चन्देश्वर राय,सअनि सुरेद्र कुमार,विरेद्र कुमार,राकेश कुमार आरक्षी हरिशचंद्र भगत व रविशंकर प्रजापति शामिल थे।
Advertisement






Users Today : 10
Total Users : 348944
Views Today : 11
Total views : 501933