श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
एसीबी कार्रवाई को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। श्री बंशीधर नगर के शिक्षकों ने मिडिल स्कूल में गुरुवार को आपात बैठक कर एसीबी कार्रवाई को साजिश बताते हुए चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। बैठक में मौजूद शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि बुधवार को मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा साजिश था। अनिल विश्वकर्मा हम सभी के प्रेरणाश्रोत हैं। उनकी ईमानदारी की मिशाल जगजाहिर है। उनके कार्यों के कारण शिक्षा विभाग कई बार पुरस्कृत कर चुका है। मिडिल स्कूल के शिक्षक खुश दिल सिंह ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार ने साजिश के तहत उन्हें फंसाया है। एमडीएम का पैसा निकासी संयोजिका और अध्यक्ष के साइन से होता है। पूर्व अध्यक्ष ने स्कूल में समर्शिबल लगाने के लिए 5 हजार रुपए अनिल विश्वकर्मा से उधार लिया था। जिसके गवाह स्कूल के सभी शिक्षक भी हैं। इस बीच शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठन में दूसरे अध्यक्ष का चयन हुआ। इसे लेकर अरविंद कुमार ने साजिश किया। अविनाश कुमार ने कहा कि आज के बैठक में निर्णय लिया गया कि हम सभी शिक्षक प्रभारी के पद से सामूहिक इस्तीफा देंगे। हमलोग की बहाली शैक्षिक कार्य करने के लिए हुआ है। गैर शैक्षणिक कार्य हमलोग नहीं करेंगे। जब तक अनिल विश्वकर्मा को न्याय नहीं मिल जाता हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान रामलला मिश्रा, अरुण कुमार, अखिलेश पाल, राजनाथ राम, संजय कुमार, तसलीमा खातून, अरविंद कुमार, रमेश प्रसाद, अविनाश कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, हृदय गुप्ता, रूपेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349775
Views Today : 20
Total views : 503254