रमना(गढ़वा )/राहुल कुमार
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को रमना प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में आयोजित चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार विकास की ओर अग्रसर है। झारखंड में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय है। यहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा भानु प्रताप शाही ने उन्हे बाबा बंशीधर का प्रतिमा तथा पुष्प गुच्छ भेंट किया।
जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों का भविष्य तय करना है। विरोधियों ने लोक सभा चुनाव में दुष्प्रचार किया कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी तो आरक्षण समाप्त कर देगी। उन्होंने विरोधियों को ललकारते हुए कहा कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है तब तक हमारे हक और अधिकार को कोई छीन नहीं सकता है। देश में पहली बार ऐसा पीएम मिले हैं जिनके नेतृत्व में जन कल्याण की कई योजनाएं संचालित है।मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण विश्व में भारत का मान बढ़ा है। वे कट्टर राष्ट्र भक्त व ईमानदार जन सेवक हैं।
उन्होंने कहा कि चिराग नेता नहीं बेटा बनकर आपके बीच आया है।मेरे पिता शोषित , पीड़ित , दलित, पिछड़े और गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने अपने पिता रामबिलास पासवान एवं भानु प्रताप शाही के पिता लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती के बीच बेहतर संबंध के जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों के सपनों को पूरा करना हम सबों का कर्तव्य है। केंद्रीय मंत्री ने वादा करते हुए कहा कि भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र का जो भी समस्या मेरे समक्ष आयेगा हम उसे पूरा करेंगे। अतः आप भानु प्रताप शाही जी को जिताकर रांची भेजें। केंद्रीय मंत्री के इशारा पर जन समूह ने दोनों हाथ उठाकर भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही को समर्थन देने का भरोसा दिलाया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भानु प्रताप शाही ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी जुझारू ,संघर्षशील और सदन में कांग्रेस के पसीना छुड़ाने वाले युवा जन नेता हैं। इन्हे मेरा नामांकन में आना था पर नहीं आ सके। चुनावी यज्ञ को सफल बनाने के लिए चिराग पासवान जी को भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र की धरती पर आना जरूरी था जो आज पूरा हुआ। उन्होंने अपने पिता और मंत्री जी के पिता के बीच अच्छा संबंध का हवाला देते हुए कहा कि वे दोनों समाजवादी विचारधारा के सच्चे सिपाही थे। श्री शाही ने केंद्रीय मंत्री से दो विषय को प्रमुखता से उठाया। एक खेत में पानी तथा दूसरा नव जवानों को रोजगार। उन्होंने कहा कि आपके पिता और मेरे पिता के अरमानों को पूरा करने के लिए आप संसद में तथा हम विधान सभा में आवाज बनें।उन्होंने लचकदार लहजे में कहा मोदी जी का हनुमान, भाई चिराग पासवान।
मौके पर रामजी पासवान , शारदा महेश प्रताप देव , इंद्रमणि जायसवाल , करुणा सोनी , मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी, पंकज सिंह, प्रभात कुमार, त्रिपुरारी सोनी , जोखू सिंह , चुनु सिंह , अजय कुमार सिंह, अमित प्रकाश , शंकर चंद्रवंशी , राम कवल पासवान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने किया।
Advertisement