रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
लंबे समय के बाद रमना प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बन रहे आवास और चहारदिवारी निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है।

Advertisement
इस संदर्भ में झामुमों के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नागेद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मुन्ना पासवान,निरुद्दिन अंसारी,गुड्डू सिंह,लालमन मेहता,संदीप कुमार,कमलेश विश्वकर्मा सहित कई लोगों ने अनियमिता को लेकर रमना सीओ विकास पांडेय को मांग पत्र सौंपकर जांचोपरांत कार्रवाई करने का आग्रह किया है। मांग पत्र सौंपने के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड परिसर में बन रहे आवास और चहारदिवारी निर्माण में मानक के विपरीत समाग्री लगाने को लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया जाता रहा है।जिसके आलोक में अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर निर्माण कार्य को बंद कराने तथा उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की गई।कार्रवाई नही होने की स्थिति में विधायक अनंत प्रताप देव सहित उपायुक्त,विभाग और विभागीय मंत्री को भी मांगपत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की जाएगी|
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617