रमना (गढ़वा) राहुल कुमार
सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की 21 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। ज्योती का शव घर के कमरे में पंखा के सहारे फंदा से झुलते हुए पाया गया था। रविवार को ज्योति का अंतिम संस्कार सिलीदाग के मुक्तिधाम पर किया गया। स्वजनों के मुताबिक शनिवार की सुबह ज्योति कमरे से बाहर नहीं निकली के स्थिति में बड़ी बहन ने जब कमरे में जगाने गई तो देखा तो की ज्योति पंखे से लटकी हुयी हैं। घटना की सूचना बाहर गए पिता दुखहरण और भाई को दिया। स्वजनों की सूचना पर पहुंची रमना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। लेकिन मृतका के पिता के घर पर नही रहने की स्थिति में शनिवार को पोस्टमार्टम नही हो सका था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौप दिया गया। रमना थाना पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है।
Advertisement






Users Today : 0
Total Users : 350093
Views Today :
Total views : 503695