धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित सबकी योजना, सबका विकास के तहत तीन दिवसीय ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को आयोजन किया गया। बीडीओ जुल्फिकार अंसारी, मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र दुबे, एसआरटी राकेश कुमार, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने बताया कि प्रशिक्षण में बाल हितैषी, स्वास्थ्य, गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका और सामाजिक रूप से न्यायसंगत तथा सामाजिक रूप से सुरक्षित, आत्मनिर्भर बुनियादी आदि की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में आठ पंचायत के सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण दिया जाना है। वही प्रशिक्षण के पहले दिन मास्टर ट्रेनर की ओर से पंचायत के विकास व उनकी भूमिका एवं ग्राम सभा की शक्तियां के बारे में जीपीएफटी के सदस्यों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया। साथ ही पंचायत अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं मॉनिटरिंग में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो सके। वही प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए संकल्प के अनुसार गठित सहजकर्ता दल शामिल है। मौके पर पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव, रोजगार सेवक वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616