श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम के निकट नाइस मिनी मार्ट का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव,शमीम खान,तस्लीम खान,हफीज खलीफा ने संयुक्तरूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा कि इस छोटे से शहर में नाइस मिनी मार्ट खुल जाने से यहां के लोगों को खाने की सामग्री क्रय करने में काफी सुविधा होगा उन्होंने नाइस मिनी मार्ट के प्रोपराइटर अबूताज बाबू को यहां मिनी मार्ट खोलने के लिये शुभकामनाएं एवं बधाई दिये।प्रोपराइटर अबुताज बाबू ने कहा कि हमारे यहां ए टू जेड,ग्रोसरी,ड्राई फ्रूट,चॉकलेट केक,मसाला,डेरी प्रोडक्ट,कोल्ड ड्रिंक,वॉटर बोतल, सहित अन्य सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि हमारे यहां से सामान लेने वाले ग्राहकों को फ्री में होम डिलीवरी भी किया जायेगा नाइस मिनी मार्ट के प्रोपराइटर अबुताज बाबू के द्वारा विधायक अनन्त प्रताप देव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।मौके पर झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य ताहीर अंसारी,सिटी मैनेजर प्रमेय मंडिलवार,कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार,तसलीम खान सीनियर,झामुमो नेत्री किरण देवी,शमीम खान,आमीन खान,तस्लीम खान,समाजसेवी महमूद आलम,कलाम खान,हफीज खलीफा,रंका सदर शोएब खलीफा,मुक्तेश्वर पांडेय,इस्लाम खान,अमरनाथ पांडेय,विजय सिंह,नईम खलीफा,पप्पू खान,विकास कुमार,राजीव कमलापुरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349788
Views Today : 7
Total views : 503271