धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड अंतर्गत कनहर नदी स्थित तटीय बालू घाटों का निरीक्षण शुक्रवार को धुरकी सीओ जुल्फिकार अंसारी और थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के साथ रेंजर प्रमोद कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान सीओ जुल्फिकार अंसारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्पेशल टास्क फोर्स की टीम द्वारा उक्त बालू घाटों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें यह निर्देश प्राप्त हुआ था की अवैध बालू परिवहन और भंडारण प्रतिबंधित है। किसी भी कीमत में प्रतिबंधित घाटों से अवैध बालू का उठाव ना हो, यह निर्देश प्राप्त था। वही बालू घाट तक पहुंचने के लिए जंगल की तरफ से रास्ते जहां भी है। उसे तत्काल प्रभाव से उसे अवरुद्ध करने का हिदायत वन विभाग के अधिकारी को दी गई थी। दरअसल अवैध बालू का उठाव न हो, इसके लिए शुक्रवार को परासपानी गांव के ग्रामीणों के साथ सीओ, थाना प्रभारी और रेंजर ने ग्राम सभा का आयोजन किया। इस दौरान अवैध बालू उत्खनन, परिवहन और भंडारण ना हो इसके लिए चेतावनी भी दी गयी। वही आमसभा में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन की बातों पर सहमति जताई। मालूम हो कि ग्रामसभा में कुछ ग्रामीणों ने जंगल में बने रास्ता अवरूद्ध करने का विरोध किया। कहा कि हम लोगों को कनहर नदी के श्मशान घाट पर पहुंचने में दिक्कत होगी। ईसके लिए प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था से शमशान घाट पहुंचने का मार्ग दिलाने का पहल किया। वन विभाग को वन भूमि मे अवैध बालू उत्खनन व परिवहन या भंडारण नही करने का निर्देश दिया गया। मौके पर एएसआई शैलेंद्र कुमार, पंचाय सचिव जगदीश सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि हरिलाल सिंह राजस्व कर्मचारी शशिकांत विश्वकर्मा वनपाल प्रमोद यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement