भवनाथपुर/अजीत कुमार साह
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रपुरा मध्य विद्यालय के शिक्षक मनोज गुप्ता नें स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर मनोज गुप्ता ने बच्चों को प्रेरित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके दृष्टिकोण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा शिक्षा, संघर्ष और आत्मनिर्भरता का महत्व समझाया। उनका जीवन हमें अपने देश के प्रति कर्तव्य और अपनी क्षमता पर विश्वास रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। इस अवसर पर बच्चों और अन्य उपस्थित लोगों ने भी स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर ध्रुव नारायण दुबे, दिवाकर चौधरी, आलोक चौबे, जसवंत चौबे, सत्येंद्र वैद्य, मिथिलेश मिश्रा, सुदर्शन सिंह, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, तेजस्वी कुमार, अमन कुमार, ऋषि कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350082
Views Today : 37
Total views : 503681