रमना(गढ़वा )/राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा चंदराज पहाड़ी के प्रांगण में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो नेता ताहिर अंसारी, जिप अध्यक्ष शांति देवी, थाना प्रभारी आकाश कुमार, रमना मुखिया दुलारी देवी एवम सिलीदाग मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
Advertisement
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बाबा चांद राज पहाड़ी पर्यटन एवम धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण स्थल है। इसका विकास उनकी प्राथमिकता है। वे जल्द ही मेला आयोजन समिति के साथ बैठकर इसके विकास के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।विधायक ने कहा कि चांद राज पहाड़ी के विकास के लिए वे कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि इलाके में पर्यटन क्षेत्र की असीम संभावनाएं है। यदि चांदराज पहाड़ी और जिरूआ जलाशय को पर्यटन क्षेत्र के रूप विकसित किया जाय तो रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगा।उन्होंने विधायक और जिप अध्यक्ष से इस और सार्थक पहल करने का आग्रह किया।कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष,शांति देवी,प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सोनी,मुखिया दुलारी देवी,अनिता देवी और लल्लू राम ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश गुप्ता एवम धन्यवाद ज्ञापन रामचंद्र राम ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने चांद राज बाबा एवम संतोषी माता का पूजन दर्शन कर मेला का लुत्फ उठाया।स्थानीय कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से लोगो का भरपूर मनोरंजन किया।मेला के सफल आयोजन में अध्यक्ष मंतोष चंद्रवंशी,दिलीप ठाकुर,गोपाल प्रसाद गुप्ता,धनंजय गुप्ता,रोहित वर्मा,अनुज कुमार,बनारसी ठाकुर,वचनु व्यास, डॉ पारस नाथ ,बबलू गुप्ता,सुदीप ठाकुर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisement