विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विधायक अनंत प्रताप देव के पुत्र मानवेन्द्र प्रताप देव( ऊर्फ) मनु बाबा ने गुरुवार को ओढेया गांव पहुच कर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग कर परिजनों का हाल-चाल लिया।
वही परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए कहा की मुझे आने में अगर कोई विलम्ब हो गया होगा तो मै अपनी ओर से क्षमा मांगता हूं।

Advertisement
40 वर्षीय विनोद यादव को चले जाने के बाद मुझे भी बहुत दुख है. इस घड़ी में यही कह सकता हूं की अपनी एक परिवार को खो दिया है। और मै आगे भी इस परिवार के साथ खड़ा हूं. हर संभव मदद दिलाने को तयार हूं।
क्यों की विसुनपुरा की सभी जनता मेरा परिवार है। हमारा और विधायक अनन्त प्रताप देव का विशुनपुरा के लोगों के साथ पुराना रिश्ता है।
मौके पर झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, सुधीर प्रसाद,मिंटू कुमार, मानिक सिंह, संतोष सिंह मृत्युंजय साव,सहित कई लोग शामिल थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616