रमना(गढ़वा )/राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की विषय हिंदी की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण हुई। मैट्रिक के कुल 1460 परीक्षार्थियों में 1452 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे । जबकि 8 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
जामा दो उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक अजय सेठ ने बताया कि प्रथम पाली में मैट्रिक के कुल 716 में 5 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि 711 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। बालिका उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक शशि रमण प्रकाश व सहायक धर्मदेव उरांव ने बताया कि मैट्रिक के कुल 125 परीक्षार्थी में 2 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि 123 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग एक के केंद्राधीक्षक फुलेन्द्र राम ने बताया कि मैट्रिक के कुल 303 में सभी 303 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। राजकीय मध्य विद्यालय रमना के केंद्राधीक्षक रिंकु कुमार पासवान ने बताया कि मैट्रिक के कुल 316 परीक्षार्थी में 1 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि 315 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे।
Advertisement