धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की दरियादिली की चर्चा हर ओर होती है। बेहतरीन पुलिसिंग के अलावे लोगों की सेवा ने थाना प्रभारी को काफी लोकप्रिय बना दिया है। एक बार फिर थाना प्रभारी ने ऐसा काम किया जिसकी तारीफ चहुंओर हो रही है। थाना क्षेत्र के खाला गांव निवासी महेंद्र राम की पुत्री की शादी होनी थी।लेकिन परिवार वाले के पास पैसे की अभाव थी।जिससे लड़की के परिवार वाले शादी करने से असमर्थता जता रहे थे। इसकी जानकारी थाना प्रभारी को जानकारी मिली। तत्पश्चात परिजनों को थाना प्रभारी ने अपने कार्यालय में बुलाया और सहयोग राशि प्रदान किया। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को शाम के ड्यूटी के दौरान उन्हें मालूम हुआ कि खाला गांव में एक व्यक्ति है जिनकी पुत्री की केतार चतुर्भुजी मंदिर में बुधवार शादी होने वाली है। लेकिन मंदिर तक जाने के लिए उनके पास कोई साधन व पैसे नहीं नहीं है ताकि कोई वाहन से पहुंच सके और शादी के सामग्री खरीद कर शादी संपन्न करा सके।थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए एवं मानवता का परिचय देते हुए लड़कियों के परिजन को थाना कार्यालय में बुलाया।जिसके बाद महेंद्र राम, उनकी पत्नी और बेटी को शादी की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आर्थिक मदद की। थाना प्रभारी ने कहा कि असहाय लोगों को मदद करने से उन्हें खुशी मिलती है, साथ ही उन्होंने आमजनो से भी अपील कि है वे एक दूसरे को मदद करे। इस कार्य हेतु थाना क्षेत्रवासियों ने थाना प्रभारी की इस कार्य शैली की काफी सराहना कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों के द्वारा बताया जाता है कि पुलिस के प्रति पूर्व में जहां एक ओर नकारात्मक सोच दिखती थी वहीं थाना प्रभारी के इस कुशल कार्य की खूब सराहना हो रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी कार्य में सहयोग के लिए हमसे जरूर संपर्क करें,जरूर सहयोग और सहायता की जायेगी।
Advertisement